November 27, 2020
अखंड धरना का 183 वां दिन : हटरी चौक जूना बिलासपुर में भव्य नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन

बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार 183वें दिन जारी रहा। आज धरना आंदोलन में समिति के प्रतिनिधियोें एवं सभी सदस्यों ने भागीदारी की। गौरतलब है कि बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है और विभिन्न जनसंगठन धरने में शामिल होने के लिये