बिलासपुर. विगत 22 वर्षों से लगातार बिलासपुर वासियों द्वारा छठ घाट पर सामुहिक रूप से छठ महापर्व मनाया जाता है। इस बार छठ महापर्व का शुभारम्भ 28 अक्टूबर को नहा खा एवं माता अरपा की महाआरती, 29 अक्टूबर को खरना, 30 अक्टूबर संध्या अर्द्य और 31 अक्टूबर को सुबह का अर्द्य के साथ समापन होगा।