September 22, 2021
मोहन मरकाम तखतपुर और रतनपुर पहुंचकर स्व.अशरफ बनक एवं गोदिल प्रसाद अनुरागी के परिवार से मिलकर शोक प्रकट करेंगे

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 22 सितंबर बुधवार को सुबह 10 बजे रायपुर से पथरिया जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे पथरिया पहुंच कर स्व. व्यास महाराज जी की स्मृति में आयोजित भगवत कथा का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे तखतपुर, बिलासपुर पहुंचकर स्व. अशरफ बनक के निवास पर शोक संतप्त