February 14, 2021
तीन दिवसीय 31वां बिलासा महोत्सव 20 फ़रवरी से

बिलासपुर. बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की पहचान तथा लोक संस्कृति,लोक कला का प्रतिष्ठित आयोजन 31वां बिलासा महोत्सव आगामी 20 एवम् 21फ़रवरी 2021 को आयोजित होगा। जिसमें 20 फ़रवरी को”छत्तीसगढ़ी लोकगीतों में परम्परा और प्रयोग” विषय पर संवाद और 21 फ़रवरी को महोत्सव आयोजित होगा। बिलासा कला मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास ने बताया कि विगत 30