November 9, 2021
चोरी के आरोपी सहित चार खरीददारों को पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बीते 5 नवम्बर को मंगला स्थित गुरुदेव कालोनी के सूने मकान से अज्ञात चोर ने 7 नग लकडी का दरवाजा, दो पानी टँकी, टुल्लू पम्प, नल की टोटी चोरी कर ले गया था। इस चोरी की रिपोर्ट मकान मालिक राकेश तिवारी ने सिविल लाइन थाने दर्ज कराई थी। मामले में सिविल लाइन पुलिस