August 16, 2021
अखिल भारतीय दर्शन-परिषद् का 65वॉं अधिवेशन वर्धा में आज से

वर्धा. अखिल भारतीय दर्शन-परिषद का 65वॉं अधिवेशन 17 से 21 अगस्त 2021 तक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा में आयोजित हो रहा है। आयोजन का दायित्व विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग को दिया गया है। तरंगाधारित इस अधिवेशन का उद्घाटन उद्बोधन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. कमलेशदत्त त्रिपाठी का होगा। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय