August 16, 2021
सिरगिट्टी बन्नाक चौक में हुआ ध्वजारोहण एवं वृद्धजनों का सम्मान

बिलासपुर. 75 वीं स्वाधीनता दिवस बन्नाक चौक सिरगिट्टी में ध्वजारोहण कार्यक्रम हरीश तिवारी के कर कमलों से हुआ। रणजीत सिंग खनूजा द्वारा वंदेमातरम् गीत, झंडा ऊँचा रहे हमारा गीत एवं राष्ट्रीय गान जन गन मन सारे नागरिकों ने मिलकर गायन किया। अरपा पैरी के धार छग का गीत बेदूराम ने गायन किया। रविंद्र सिंग ठाकुर