June 8, 2022
हजरत सैय्यद मुसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह रतनपुर का सालाना उर्स 11 जून को

रतनपुर. बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह का 96 वां सालाना उर्स शुक्रवार 10 जून से होगा. 11 जून शनिवार को देश के मशहूर कव्वाल अनवर जानी मुंबई और सईद फरीद निजानी यूपी की कव्वाली का कार्यक्रम होगा. मुस्लिम जमात रतनपुर द्वारा जूना शहर स्थित दरगाह में बाबा हजरत सैय्यद मूसा शहीद रहमतुल्लाह अलैह