June 6, 2023
पर्यावरण व आम जनता के लिए मेरा जीवन समर्पित- अंकित

मैं तो सरकार का सिपाही..जनता का नौकर…जब बच्चों ने लगाया गले…बोले सभापति अंकित..मेरा जीवन जनता को समर्पित.. बिलासपुर. जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जनता के बीच पहुंचकर जन्मदिन का आशीर्वाद लिया। अलग अलग जगह आयोजित कार्यक्रम में अंकित गौरहा ने कहा कि जनता जनार्दन का प्रेम ही उनके जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।