April 12, 2020
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मुरीद हुए उनकी ही टीम के फुटबॉलर, तारीफ में कही ये बात

लंदन. एरॉन रामसे (Aaron Ramsey) हाल ही में इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब आर्सेनल से इटली के क्लब युवेंटस (Juventus) में आए हैं और वह अपनी टीम के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. रामसे का कहना है कि रोनाल्डो अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. रामसे ने इंस्टाग्राम पर गायक नियाल होरन (Niall Horan) के साथ बातचीत में कहा,