ढाका. क्वॉड गठबंधन (Quad Alliance) में शामिल होने को लेकर बांग्लादेश (Bangladesh) को धमकी देना चीन (China) को भारी पड़ गया है. बांग्लादेश ने उसे ऐसा करारा जवाब दिया है कि दोबारा शायद ही वो धमकी देने के बारे में सोचे. चीन ने अमेरिका और भारत वाले क्वॉड गठबंधन को लेकर बांग्लादेश को चेताया था.