May 23, 2021
Monica Bedi को जब डॉन से हुआ था प्यार, पहुंचीं सलाखों के पीछे, करियर भी हुआ बर्बाद

नई दिल्ली. एक समय ऐसा था जब अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड का कनेक्शन काफी गहरा था. कई एक्ट्रेसेस का नाम डॉन के साथ जुड़ा था, जिसमें मोनिका बेदी (Monica Bedi) का भी नाम शामिल है. फिल्मों के अलावा मोनिका उस वक्त सुर्खियों का हिस्सा बनीं जब उनकी प्रेम कहानी के तार डॉन अबू सलेम (Abu Salem)