May 30, 2021
Sri Lanka में एसिड की बारिश का खतरा, Cargo Ship में लगी थी आग, मदद के लिए आगे आया भारत

कोलंबो. श्रीलंका (Sri Lanka) की शीर्ष पर्यावरण संस्था ने आगाह किया कि पिछले हफ्ते कोलंबो तट पर सिंगापुर के झंडे वाले जिस शिप में आग लगी थी, उससे नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen Dioxide) के उत्सर्जन के कारण अम्लीय वर्षा (Acid Rain) हो सकती है. पर्यावरण संस्था ने लोगों को खराब मौसम के मामले में सतर्क रहने