July 29, 2019
नहीं रहीं मिनी माउस को आवाज देने वाली रसी टेलर, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

नई दिल्ली. तीन दशकों से अधिक समय तक एनिमेशन फिल्मों की किरदार मिनी माउस को अपनी आवाज देने वाली अभिनेत्री रसी टेलर का निधन हो गया है. वह 75 साल की थीं. अभिनेत्री का निधन शुक्रवार को कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल में हुआ. बीबीसी ने रविवार को द वॉल्ट डिज्नी कंपनी के हवाले से यह जानकारी दी. साल