October 25, 2020
अफगानिस्तान में अलकायदा को बड़ा झटका, शीर्ष कमांडर मोहसिन अलमसरी ढेर

काबुल/गजनी. अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों ने बड़े ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन अलकायदा के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमसरी (Abu Muhsin al-Masri) का अंत कर दिया. इसे अलकायदा के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है. अलमसरी को अमेरिका ने भी अपना दुश्मन नंबर एक घोषित किया हुआ था. अल कायदा का कमांडर था अमिसरी अफगानिस्तान की सेना ने