August 23, 2021
आतंक के चंगुल से बचकर 392 लोग पहुंचे भारत, अफगान सांसदों ने कहा Thank You

नई दिल्ली. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के अपने प्रयासों में सफल रहा है. इसके तहत 3 उड़ानों के जरिए 2 अफगान सांसदों समेत 392 लोगों को रविवार को देश वापस लाया गया. इसी बीच कतर में