January 6, 2021
S-400 डील : US राजदूत Kenneth Juster ने कहा, ‘हम दोस्तों पर कार्रवाई नहीं करते, लेकिन भारत को लेने होंगे कठोर निर्णय’

नई दिल्ली.अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट के बाद भारत-रूस (India-Russia) के रक्षा संबंधों को लेकर भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर (Kenneth Juster) ने टिप्पणी की है. उन्होंने एक तरह से भारत को चेतावनी देने का प्रयास किया है कि रूस से रिश्ते अमेरिका (America) के साथ उसके संबंधों को प्रभावित कर सकते हैं. हालांकि, जस्टर