December 4, 2021
            AIMIM विधायक ने वंदे मातरम गाने से किया इनकार, छिड़ा बवाल, दी गई देश छोड़ने की सलाह
 
                                                    
                    पटना. बिहार विधान सभा (Bihar Legislative Assembly) के शीतकालीन सत्र का अखिरी दिन विवाद के साथ खत्म हुआ. सत्र के समापन के दौरान AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) ने राष्ट्रगीत यानी वंदे मातरम (Vande Mataram) गाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद बिहार बीजेपी के नेता अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) पर हमलावर हो गए                
                        
                            
