November 25, 2020
अब तक इन 250 चीनी ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन

नई दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को अलीबाबा समूह (Alibaba Group) के मोबाइल ऐप अली एक्सप्रेस (AliExpress) समेत 43 और चीनी मोबाइल ऐप (Chinese Apps) पर पाबंदी लगा दी. चीन के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच यह कदम उठाया गया है. आधिकारिक बयान के अनुसार ये ऐप देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा थे. इसको देखते