October 2, 2019
मां बनने के 10 महीने बाद इस महिला एथलीट ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड

दोहा. खेल जगत में ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं, जब महिला एथलीट का करियर मां बनने के बाद थम गया. लेकिन अमेरिका की एलिसन फेलिक्स (Allyson Felix) ऐसे खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं, जो यूं ही थम जाएं. अमेरिका की इस एथलीट ने तो परंपराओं को तोड़ते हुए ऐसा इतिहास रच दिया है, जो इस धरती पर आज से