मुंबई /अनिल बेदाग : कुछ कहानियाँ सिर्फ तालियों की हक़दार नहीं होतीं, वे दिलों में उतर जाती हैं। अभिनेत्री से उद्यमी बनीं अलंक्रिता सहाय की यात्रा भी कुछ ऐसी ही है जहाँ कैमरे की चमक और कॉन्फिडेंस के साथ मेहनत, जोखिम और सपनों की उड़ान शामिल है। वूमनप्रेन्योर इंडिया अवॉर्ड्स में मिला प्रतिष्ठित सम्मान इसी