August 24, 2021
आ गया ‘एंटी पॉल्यूशन’ कपड़ा! घर-ऑफिस या थिएटर में प्रदूषण से करेगा बचाव

नई दिल्ली. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) की एक रिसर्च टीम ने एक स्पेशल मॉडिफाइड सूती कपड़ा विकसित किया है. यह सूती कपड़ा हवा से हानिकारक एयर पॉल्यूशन पार्टिकल्स को सोखने में सक्षम है. आईआईटी दिल्ली के कपड़ा और फाइबर इंजीनियरिंग विभाग में स्मिता रिसर्च लैब में प्रोफेसर अश्विनी के अग्रवाल और प्रो. मंजीत जस्सल एवं