November 28, 2024
संगवारी बाईक एंबुलेंस, वनांचलों में स्वास्थ्य सुविधा का नया दौर

बैगा, बिरहोर विशेष जनजाति के लिए बनी वरदान पहुंचविहीन इलाकों में सरपट पहुंच रही बाईक एम्बुलेंस अब तक चार हजार से ज्यादा लोगों को मिला फायदा बिलासपुर. कोटा के सुदूर वनांचलों में बसे गांवों में वो दिन लद गए जब अस्पताल तक न पहुँच पाने की वजह से किसी को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया न