June 4, 2020
सामने आई जॉर्ज फ्लॉयड की ऑटोप्सी रिपोर्ट, पुलिसकर्मियों पर कसा शिकंजा

वाशिंगटन. अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कानूनी फंदा कसता जा रहा है. मुख्य आरोपी डेरेक चाउविन (Derek Chauvin) के खिलाफ और भी धाराएं लगाई गई हैं. सीनेटर एमी क्लोबुचर (Amy Klobuchar) ने बताया कि चाउविन के विरुद्ध सेकंड-डिग्री हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है.