November 18, 2021
Facebook आपकी एक-एक एक्टिविटी पर रख रहा नजर, आपके भी फोन में है ऐप तो हो जाएं सावधान

नई दिल्ली. नाम बदलने के बाद भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) ने अपनी हरकतें नहीं बदली हैं और अब भी यूजर्स की जासूसी कर रहा है. लंबे समय से अनेक विवादों के साये में घिरे फेसबुक ने अभी कुछ ही दिन पहले अपना व्यवसायिक नाम बदल कर मेटा (META) रखने की घोषणा की थी.