October 5, 2020
अर्मेनिया से युद्ध समाप्त करने के लिए अजरबैजान ने रखीं ये तीन शर्तें

बाकू. अर्मेनिया और अजरबैजान (Armenia, Azerbaijan War) के बीच जंग जारी है. दोनों देशों ने युद्ध खत्म करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपील को खारिज कर दिया है. इस बीच, अजरबैजान के राष्ट्रपति ने जंग खत्म करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. उनका कहना है कि यदि अर्मेनिया इन शर्तों को स्वीकार कर लेता है,