October 6, 2021
Ramayan के ‘रावण’ Arvind Trivedi का निधन, लंबे समय से थे बीमार

नई दिल्ली. रामानंद सागर के बेहद लोकप्रिय पौराणिक सीरियल ‘रामायण’ (Ramayan) में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका 83 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार रात अरविंद को हार्टअटैक आया, जिसके बाद उनका देहांत हो गया. अरविंद त्रिवेदी लंबे वक्त से बीमार थे.