March 8, 2021
Congress ने Jharkhand के Video को Assam का बताया, Finance Minister ने कहा, ‘ये पार्टी झूठ की फैक्ट्री’

गुवाहाटी. असम (Assam) में अपने चुनावी अभियान को धार देने के चक्कर में कांग्रेस (Congress) फिर अपनी किरकिरी करा बैठी है. पार्टी ने झारखंड (Jharkhand) से जुड़े एक वीडियो को असम का करार देते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा था, लेकिन सच्चाई सामने के आने के बाद वह खुद बैकफुट पर आ गई है.