प्रदेश सचिव रंजेश सिंह ने कॉलेजो पर लगाया कई गंभीर आरोप बिलासपुर.  प्रदेश सचिव एनएसयूआई रंजेश सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति को निम्न मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौपा – यूजीसी के नियमो के अवहेलना करने वाले महाविद्यालय को प्राइवेट फॉर्म के पोर्टल से हटाने एवम फॉर्म भरने पर रोक लगने हेतु।