November 10, 2020
अजरबैजान ने मार गिराया रूसी हेलीकॉप्टर, फिर मांगी माफी, जानिए कारण

मॉस्को. अजरबैजान (Azerbaijan) ने आर्मीनिया (Armenia) की सीमा के पास रूस (Russia) का एक हैलीकॉप्टर मार गिराया है. इस हमले में रूस के 2 क्रू मेंबर की मौत हो गई. हमले के बाद रूसी प्रतिक्रिया से डरे अजरबैजान ने घटना पर माफी मांगी है. साथ ही मारे गए कर्मियों के परिवार को उचित मुआवजा देने का