January 14, 2020
सेरेना ने मां बनने के बाद जीता पहला खिताब और दान कर दी पूरी पुरस्कार राशि

वेलिंग्टन. अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने मां बनने के बाद पहला खिताब जीतने के बाद उसमें मिली पुरस्कार राशि दान में देने का फैसला किया है. सेरेना को डब्ल्यूटीए ऑकलैंड क्लासिक (WTA Aucland Classic) जीतने से मिली 43 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद