September 27, 2020
सैंकड़ों मृत व्हेल को डिस्पोज करने में जुटा यह देश, अब नहीं रही बचाव की कोई गुंजाइश

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया). Australia के वन्यजीव अधिकारियों ने आखिरकार शनिवार को सैकड़ों मृत व्हेलों (Dead Whales) को डिस्पोज करने का काम शुरू कर दिया है. इससे मतलब निकाला गया है कि अब यहां व्हेलों को बचाने की कोई उम्मीद बाकी नहीं रही है. सोमवार को हवाई परीक्षण में तस्मानिया राज्य के बीहड़ मैक्वेरी हार्बर में रेत