October 19, 2021
अब बॉर्डर पार नहीं कर पाएगा चीन, अरुणाचल प्रदेश में पहली बार तैनात की गई एविएशन ब्रिगेड

ईटानगर. भारतीय सेना (Indian Army) ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में पहली बार एक एविएशन ब्रिगेड को तैनात कर दिया है. इस ब्रिगेड में अटैक हेलीकॉप्टर (Attack Helicopter) हैं, तेजी से सैनिकों को लाइन ऑफ कंट्रोल (LAC) तक पहुंचाने के लिए चिनूक (Chinook) और मि 17 जैसे बड़े परिवहन हेलीकॉप्टर हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण