January 11, 2025
            एनटीपीसी सीपत में उमंग मेला-2025 का भव्य आयोजन
 
                                                    
                    बिलासपुर . एनटीपीसी सीपत संगवारी महिला समिति, द्वारा पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 04 एवं 05जनवरी 2025 को दो दिवसीय उमंग मेला का भव्य आयोजन किया गया। इस मेले में नगर परिसर एवं आसपास के लोगों के लिए खानपान, फनगेम्स, आकर्षक झूले के साथ ही विभिन्न उपयोगी वस्तुओं के स्टाल लगाए गए,                
                        
                            
