तिरुमाला. तिरुमाला मंदिर (Tirumala temple) में भक्तों की भीड़ इस बार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले मंगलवार को वार्षिक ब्रह्मोत्सव के पूरा होने के बाद भी मंदिर (temple) में भीड़ उमड़ती जा रही है. इस बार मंदिर दर्शन (darshan) के लिए इतनी भीड़ आई है जितनी पहले कभी नहीं देखी गई है.