January 19, 2022
फेमस एक्ट्रेस हो गईं थी लापता, बोरे में मिली बॉडी

ढाका. बांग्लादेशी अभिनेत्री राइमा इस्लाम शिमू ढाका के बाहरी इलाके में मृत पाई गईं. उनका शव सोमवार को केरानीगंज में हजरतपुर ब्रिज के पास एक बोरे में मिला था. शिमू के लापता होने के बाद रविवार को उनके परिजनों ने कालाबागान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर केरानीगंज मॉडल स्टेशन