August 4, 2021
बैंक ने दिया विज्ञापन, ‘इस वैकेंसी के लिए 2021 बैच के न करें आवेदन’, विवाद बढ़ा तो दी सफाई

चेन्नई. एक प्राइवेट बैंक (Private Bank) का विज्ञापन इन दिनों बेहद चर्चा में है. बैंक ने ब्रांच सेल्स ऑफिसर के लिए विज्ञापन निकाला और लिखा, ‘2021 बैच के छात्र इस वैकेंसी के लिए पात्र नहीं हैं.’ जब विवाद बढ़ा तो बैंक ने स्पष्ट किया कि जॉब के लिए दिए गए विज्ञापन में गलती हुई है.