October 10, 2019
जर्मनी के स्टार फुटबॉलर बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने संन्यास लिया

शिकागो. जर्मनी के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर (Bastian Schweinsteiger) ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. श्वेनस्टाइगर एमएसएल में शिकागो फायर (Chicago Fire) के लिए खेलते थे. श्वेनस्टाइगर 2014 में फीफा विश्व कप