कोलकाता. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) द्वारा आयोजित 6 टीमों की बंगाल टी20 चैलेंज (Bengal T20 Challenge) टूर्नामेंट से 24 नवंबर को ईडन गार्डंस (Eden Gardens) पर क्रिकेट की वापसी होगी. इसका फाइनल 10 दिसंबर को खेला जाएगा. सीएबी ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल तैयार किया है. टूर्नामेंट के