January 4, 2020
ISL-6: सुनील छेत्री के प्रदर्शन से जीती बेंगलुरू, प्वाइंट टेबल में आया यह बदलाव

बेंगलुरू . मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू (Bengaluru FC) एफसी ने इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. श्री कांतिरावा स्टेडियम में शुक्रवार को हुए मैच में अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से बेंगलुरू ने एफसी गोवा को 2-1 से हरा