September 11, 2023
सड़क में लगे क्रास मेटल बेरियर चुराने वालों को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. प्रार्थी कीर्तिका कुमार लोनिया निवासी गॉधीनगर रतनपुर का थाना रतनपुर उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोटा मेनरोड भैंसाझार चौक के पास सड़क किनारे लगे क्रास मेटल बेरियर 18 नग कीमती करीबन 2,83,500 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान