नई दिल्ली. अमेजन (Amazon) पर समर एप्लायंसिस फेस्ट (Amazon Summer Appliances Fest) चल रही है. यह सेल 21 फरवरी से 22 फरवरी तक ही रहेगी. इस सेल के दौरान विंडो एसी, स्प्लिट एसी, फ्रिज और कूलर पर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है. फ्रिज और एयर कंडीशनर पर 40 परसेंट तक का ऑफ मिल रहा है.