हैदराबाद. हैदराबाद की कानून की छात्रा (Law student) ने चावल के 4042 दानों पर भागवत गीता (Bhagavad Gita) लिख दी है. जो खुद को देश की पहली महिला माइक्रो-आर्टिस्ट होने का दावा करती हैं. रामागिरी स्वारिका के अनुसार चावल के दानों पर भागवत गीता लिखने में 150 घंटे का समय लगा. रामागिरी स्वारिका ने बताया, “मैंने अब