February 23, 2025
भारतेंदु साहित्य समिति का समारोह… वैचारिक महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों ने किया स्नान

बिलासपुर. भारतेंदु साहित्य समिति के तत्वाधान में बल्ले-बल्ले रेस्टोरेंट में उपन्यास मुई मरजानी का विमोचन करते मुख्य अतिथि प्रो.रामगोपाल सिंह ने कहा-केशव शुक्ला के उपन्यास मुई मरजानी का हिंदी समाज में भरपूर स्वागत होगा तथा विश्व साहित्य में विभिन्न भाषाओं में अनुदित होकर विश्व साहित्य में भी यह अपनी विशिष्ट पहचान कायम करेगा। उन्होंने आगे