बिलासपुर.जिला बिलासपुर थाना पेंड्रा क्षेत्रान्तगर्त ग्राम अण्डी में दो दुपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 व्ही 7175 एवं सीजी 10 एनसी 2980 आपस में टकरा गये है, जिससे सोना चौधरी पिता मुखन दास उम्र 03 वर्ष, सुक्रिया पिता मुखनदास उम्र 02 वर्ष, मुखन दास पिता अमर दास और दीपक कुमार पिता शेर सिंह को चोट आयी
रतनपुर. शनिचरी कोटा मार्ग में बीती दरमियानी रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसके चलते दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में भर्ती कराया गया । जहां पर डॉक्टरों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया
बिलासपुर. बिलासपुर बेलतरा मार्ग पर बुधवार की रात 8 बजे करीब दो 35 वर्षीय युवक बेलतरा की ओर से बाइक में सवार होकर कर्रा गांव आ रहे थे। अभी वे अपने गांव के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रेलर से टकरा गई । जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से