September 29, 2023
प्रधानमंत्री के प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में होगा नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती

बिलासपुर. प्रधानमंत्री का बिलासपुर प्रवास दौरान 3 किलोमीटर रेडियस में होगा नो फ्लाइंग जोन, एंटी ड्रोन गन की भी तैनाती। एडीजी हिमांशु गुप्ता सम्पूर्ण प्रोग्राम प्रभारी, डेढ़ हजार से जवान रहेंगे सुरक्षा में। पुलिस बल, एसपीजी, सीएएफ बल, एनएसजी, होमगार्ड के बल लगेंगे। मीडिया के कैमरे भी बैगेज स्कैनर से चेक होगा। दूरदर्शन के आठ