August 28, 2020
शर्मिंदगी से बचना है तो मीटिंग से पहले कभी ना खाएं ये चीजें

कई बार पेट की गैस (Fart) मीटिंग और दोस्तों के बीच असहज कर देती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए क्या करना चाहिए, यहां जानें… कोई मीटिंग आपकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हो या प्रफेशनल लाइफ से, जैसे रिश्ता मीटिंग, ऑफिस मीटिंग, कॉलीग्स के साथ आउटिंग या दोस्तों के साथ लंबे टाइम बाद मिलना।