वॉशिंगटन. अमेरिकी (US) विमान निर्माता कंपनी बोइंग (Boeing) को अपने 737 मैक्स जेट पर संकट को कम करने के लिए मदद के तौर पर एक दर्जन से अधिक बैंकों से 12 अरब डॉलर (Dollar) लेने पड़े हैं. पिछले दिनों हुई घातक दुर्घटनाओं के बाद कंपनी के 737 मैक्स जेट के डिजाइन पर दुनियाभर में सवाल खड़े किए जा रहे हैं.