August 1, 2020
‘लोग तो रोज मरते हैं, सामना करो’, कोरोना वायरस पर ब्राजील के प्रेसिडेंट के बयान पर बवाल

ब्रासीलिया. ब्राजील (Brazil) के राष्ट्रपति जायर बोल्सनेरो (Jair Bolsonaro) ने शुरू से कोरोना वायरस (Coronavirus) की अनदेखी की, जिसकी कीमत आम जनता जान देकर चुका रही है. अभी भी वे इसे साधारण वायरस बता रहे हैं. कई हफ्तों बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद, अब उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, लेकिन बेपरवाह बोल्सनेरो