तिरुचिरापल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappalli) जिले के एक गांव में बोरवेल (borewell) में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने के लिए बचाव अभियान (rescue operation) जारी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीमें बच्चे तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.   सुजीत विलसन (Sujith Wilson) नाम का यह बच्चा  शुक्रवार शाम करीब